मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka teacher beat student dies
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (11:19 IST)

स्कूल में टीचर ने छात्र को मारा फावड़ा, बालकनी से दिया धक्का

स्कूल में टीचर ने छात्र को मारा फावड़ा, बालकनी से दिया धक्का - karnataka teacher beat student dies
गंडक। कर्नाटक के एक स्कूल में दिल्ली की तरह ही एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चौथी क्लास में पढ़ने वाले छात्र की टीचर ने जमकर पिटाई की, उसे फावड़ा मारा और फिर स्कूल के पहली मंजिल की बालकनी से धक्का दे दिया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचर फरार है।
 
गंडक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिवप्रकाश देवराजू के अनुसार, 'मामला राज्य के उत्तरी हिस्से में हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का है। टीचर मुथप्पा ने चौथी क्लास के छात्र भरत को फावड़े से पहले घायल किया और फिर उसे बालकनी से फेंक दिया।
 
इतना ही नहीं आरोपी टीचर ने छात्र भरत की मां की भी पिटाई की थी, जो इसी स्कूल में शिक्षिका हैं। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
इससे पहले दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल में एक टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा पर कैंची से हमला किया और फिर उसे स्कूल भवन की पहली मंजिल से नीचे फेंका दिया, जिसके चलते उसके चेहरे की हड्डी टूट गई। आरोपी शिक्षिका को शनिवार को 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा, राज्यसभा में सभापति बोले- 135 करोड़ लोग हम पर हंस रहे हैं