शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. How to recover delete for me message on whatsapp
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (16:32 IST)

बड़ी खबर, WhatsAPP पर फिर रिकवर हो सकेगा 'Delete for me' मैसेज

बड़ी खबर, WhatsAPP पर फिर रिकवर हो सकेगा 'Delete for me' मैसेज - How to recover delete for me message on whatsapp
अगर आपने गलती से डिलीट फॉर मी (Delete for me) विकल्प को क्लिक कर किसी मैसेज को हटा दिया है तो अब इस मैसेज को आप दोबारा रिकवर कर सकेंगे। यह फीचर सभी एंड्रायड और आइफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
 
अकसर लोग वॉट्सअप ग्रुप के किसी मैसेज को डिलीट करने के लिए डिलीट पर एवरीवन के स्थान पर डिलीट फॉर मी क्लिक कर देते हैं। ऐसे में मैसेज उनके मोबाइल से तो हट जाता है पर ग्रुप में बना रहता है। 
 
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप का ‘Accidental Delete’ नाम का यह नया फीचर कोई भी मैसेज कुछ सेकेंड्स के अंदर रिकवर कर सकता है। ‘Accidental Delete’ से किसी भी मैसेज को मात्र कुछ ही सेकेंड्स के अंदर रिकवर किया जा सकता है।
 
हालांकि अनडू का विकल्प केवल 5 सेकेंड तक दिखेगा। मैसेज रिकवर होने के बाद आप इसे डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं। आप चाहे तो उस मैसेज को मोबाइल में रख भी सकते हैं।
 
हाल ही में वॉट्सएप ने अपने ही नंबर पर मैसेज भेजने का विकल्प भी शुरू किया था। इसके माध्यम से आप खुद को मैसेज भेजकर आप कोई जरूरी नोट, रिमांडर या संदेश अपने ही नंबर पर भेजकर सुरक्षित कर सकते हैं।