बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kejriwal released whatsapp number
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 नवंबर 2022 (15:03 IST)

केजरीवाल ने जारी किया व्हाट्सऐप नंबर, जनता से मांगा योग शिक्षकों के वेतन में योगदान

arvind kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम के योग शिक्षकों के वेतन में लोगों के योगदान के लिए शनिवार को एक व्हाट्सऐप नंबर (Whatsapp number) जारी किया।
 
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे 7277972779 नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं। ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत योग शिक्षकों को प्रतिमाह 15,000 रुपए का वेतन मिलता है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी वेतन भुगतान में मदद करना चाहते हैं, नंबर पर संदेश भेजकर बता सकते हैं कि वे एक या दो शिक्षक के लिए योगदान देना चाहते हैं। फिर हम उन्हें शिक्षक/शिक्षकों के नाम देंगे, ताकि वे सीधे चेक शिक्षक को सौंप सकें। उन्होंने कहा कि वेतन के लिए योगदान 15,000 के गुणक में होना चाहिए।
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में योग कक्षाएं रोक कर और आप द्वारा लागू की जा रही अन्य योजनाओं को बंद करके उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और भाजपा दिल्लीवासियों का ‘जीवन बर्बाद’ कर रहे हैं।
 
उपराज्यपाल सक्सेना और भाजपा पर सरकार के कदमों को रोकने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने योगशाला रोकी तो वह बहुत तकलीफदेह था। करीब 17,000 लोग उन कक्षाओं में जा रहे थे। वे योग शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करेंगे। लोगों को योग करने से कौन रोक रहा है? यह पाप है।
 
आप सरकार ने एक नवंबर को दावा किया था कि उपराज्यपाल ने 31 अक्टूबर के बाद ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी, लेकिन साथ ही कहा था कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि योग कक्षाएं चलती रहें। उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने बताया था कि सक्सेना के कार्यालय को 31 अक्टूबर के बाद योगशाला जारी रखने का अनुरोध करने वाली कोई फाइल नहीं मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या सिकुड़ रहा है जॉब मार्केट? मेटा से लेकर ट्विटर तक छंटनी क्यों बढ़ा रही है दहशत?