गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp Groups can now support up to 1024 members and conduct in chat polls
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 नवंबर 2022 (18:42 IST)

WhatsApp का नया मजेदार फीचर, ग्रुप में जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर, एकसाथ 32 लोगों से हो सकेगी वीडियो कॉल

WhatsApp का नया मजेदार फीचर, ग्रुप में जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर, एकसाथ 32 लोगों से हो सकेगी वीडियो कॉल - WhatsApp Groups can now support up to 1024 members and conduct in chat polls
WhatsApp new Features : सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता है। हाल ही में उसने नए फीचर को जारी किया है। इसका ऐलान खुद मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने किया है। इस फीचर से एक ग्रुप में 1024 मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है। एक समय में 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत की जा सकती है।
 
क्या लिखा है पोस्ट में : मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी सोशल मीडिया (social media) पोस्ट में लिखा कि आज हम WhatsApp के कम्यूनिटीज फीचर को लॉन्च कर रहे हैं। यह आपके एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा। इस फीचर की सहायता से अब एक समय में 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके मैसेज की प्राइवेसी को और भी मजबूत किया जाएगा।
WhatsApp के इस नए फीचर को एंड्राइड और iSO फोन यूसर्ज उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर की जरिए नया ग्रुप बनाया जा सकता है और साथ ही पुराने ग्रुप को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एक ग्रुप में शामिल व्यक्ति अपनी सहायता के हिसाब से ग्रुप स्वीच कर सकता है। साथ ही एडमिन ग्रुप के सभी मेंबर्स को जरूरी अपडेट या जानकारी दे सकते हैं। WhatsApp community feature