• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What did Radhika friend Inamul Haque say after the murder
Last Updated : शनिवार, 12 जुलाई 2025 (17:25 IST)

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

radhika yadav
गुरूग्राम में राधिका यादव की हत्‍या पूरे देश की सुर्खियों में है। सोशल मीडिया में भी सिर्फ राधिका की हत्‍या को लेकर अटकलें और बहस चल रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर पिता ने राधिका की हत्‍या क्‍यों कर डाली। गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका को पिता ने गोली क्‍यों मारी, यह सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है।

इस बीच राधिका के दोस्‍त इनामुल हक का नाम सामने आ रहा है। उसने मीडिया को बताया है कि उसका राधिका के साथ क्‍या और कैसा रिश्‍ता था। उसने यह भी बताया कि पहली बार वे कहां मिले थे।

गुरुग्राम की राधिका यादव का नाम एक युवक से भी जोड़ा जा रहा है जोकि इन दिनों विदेश में रह रहा है। यही युवक राधिका के साथ फिल्माए गए गीत में भी दिख रहा है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ युवक ने तीन मिनट का गाना शूट किया था।

मैं राधिका से सिर्फ दो बार मिला : उधर, युवक का कहना है कि उसका नाम राधिका के साथ जोड़ा जाना गलत है, क्योंकि वह राधिका से सिर्फ दो बार ही मिला है। बताया जा रहा है कि कारवां गाने में किसी और एक्टर को लेना था जिसने अचानक मना कर दिया। इस पर उसकी टीम ने सोशल मीडिया के जरिये ही राधिका से संपर्क किया था और उसे अपने गाने का हिस्सा बनाया था। शूटिंग के दौरान उसके परिजन भी उपस्थित थे। गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं करने पर कोई निजी कारण बताया था।

वह मेरे लिए सिर्फ एक एक्टर थीं : उधर, म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम करने वाले व्यक्ति इनाम-उल-हक ने दुबई में कहा कि "मैं उनसे (राधिका) पहली बार टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था, जो दुबई में आयोजित हुआ था। उसके बाद मैं उनसे एक म्यूजिक वीडियो में मिला। वह मेरे लिए एक एक्टर थीं। मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है... वह सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं... हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
रूस के हमले से यूक्रेन में मची तबाही, 3 साल में सबसे बड़ा हमला, दागे ड्रोन और मिसाइल, 2 लोगों की मौत