1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. onion price reduced in maharashtra
Last Updated :नासिक , रविवार, 3 अगस्त 2025 (10:15 IST)

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

महाराष्ट्र भर में किसानों को वर्तमान में प्याज का केवल 800 रुपए से 1,200 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है जबकि औसत उत्पादन लागत कम से कम 2,500 रुपए प्रति क्विंटल है।

onion
Maharashtra Onion news : महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों में गिरावट से किसान परेशान हैं। महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) में तुरंत एक विशेष बैठक बुलाने की मांग की।
 
संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष और सचिव को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया था, जिसमें उनसे इस मुद्दे पर बैठक करने के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक निमंत्रण देने का आग्रह किया गया था।
 
महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले और नासिक जिला अध्यक्ष जयदीप भदाने द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि प्याज की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।
 
संगठन के अनुसार, महाराष्ट्र भर में किसानों को वर्तमान में प्याज का केवल 800 रुपए से 1,200 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है जबकि औसत उत्पादन लागत कम से कम 2,500 रुपए प्रति क्विंटल है। पत्र में कहा गया कि इस विसंगति के कारण उत्पादकों को प्रतिदिन काफी नुकसान हो रहा है।
 
पत्र में कहा गया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हम आपसे (मुख्यमंत्री से) अनुरोध करते हैं कि आप व्यक्तिगत रूप से लासलगांव एपीएमसी में एक विशेष बैठक आयोजित करें, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के साथ तत्काल और दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा की जाए। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बगैर हेलमेट नहीं दिया पेट्रोल, तीली जलाकर पेट्रोल पंप पर फेंकी, वायरल हुआ वीडियो