• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia launches over 597 drone and missile strikes on Ukraine
Last Modified: कीव , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (17:27 IST)

रूस के हमले से यूक्रेन में मची तबाही, 3 साल में सबसे बड़ा हमला, दागे ड्रोन और मिसाइल, 2 लोगों की मौत

Russia-Ukraine war
रूसी हमलों से इस तीन साल से अधिक पुराने युद्ध के समाप्त होने की संभावनाएं और क्षीण हो गई हैं। रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला किया। मीडिया की खबरों के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर एक रात में 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि आधे से ज्यादा ड्रोन ईरानी ‘शहीद’ थे। यूक्रेन ने 319 ड्रोन और 25 मिसाइलें मार गिराईं। 
 
रूस ने हमले तेज करते हुए शनिवार रात को यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से बमबारी की जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर रुस्लान जापारानियुक ने बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के चेर्नित्सि क्षेत्र के बुकोविना क्षेत्र पर चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया।  
उन्होंने बताया कि ड्रोन से किए गए हमलों के बाद मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में छह लोग घायल हो गए हैं।
 
मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और 26 क्रूज मिसाइलें दागीं। इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिरायी गईं। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।  (भाषा)  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Kerala : स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', इस फिल्म ने बदल दी सोच