• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. 23 Naxalites worth Rs 1.18 crore surrender in Sukma, Chhattisgarh
Last Updated :रायपुर , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (16:24 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

Naxalism in Chhattisgarh
23 Naxalites surrender : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 नक्सलियों (23 Naxalites) ने सुरक्षाबलों (security forces) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों (Naxalites) पर कुल 1.18 करोड़ रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 23 नक्सलियों में 9 महिला नक्सली शामिल थीं।
 
इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा (35), पीएलजीए बटालियन नंबर के सदस्य रमेश उर्फ कलमू (23), कवासी मासा (35), प्रवीण उर्फ संजीव (23), नुप्पो गंगी (28), पुनेम देवे (30), पार्टी सदस्या परस्की पांडे (22), पार्टी सदस्य माड़वी जोगा (20), स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य सन्नु दादा का गार्ड नुप्पो लच्छु (25), पार्टी सदस्य पोड़ियाम सुखराम (24) और प्लाटून नंबर 4 का डिप्टी कमांडर दूधी भीमा (37) पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था।ALSO READ: Chhattisgarh : नारायणपुर में 8 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 11 पर एक-एक लाख और 7 पर था 50-50 लाख का इनाम
 
उन्होंने बताया कि इनके अलावा नक्सली एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी रनौती (32), कलमू दूला (50), दूधी मंगला (30) और सिद्धार्थ उर्फ माड़वी (27) पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली पार्टी सदस्य हेमला रामा पर 3 लाख रुपए और 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर क्षेत्र में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर
 
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति, 'नियद नेल्ला नार' (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर और अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। राज्य के बस्तर क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में 45 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और इनपर कुल 1.55 करोड़ रुपए का इनाम था। इससे पहले शुक्रवार को नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था और उनपर कुल 37.50 लाख रुपए का इनाम था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Mucor mycosis से ठीक होने के बाद भी आती हैं ये दिक्कतें, ICMR अध्ययन में हुआ खुलासा