• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A 27 year-old girl inserted a bottle in her private part
Last Updated : शनिवार, 12 जुलाई 2025 (15:33 IST)

27 साल की लड़की ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाली बॉटल, डॉक्‍टरों को निकालने में आ गए पसीने

private part
एक 27 साल की लड़की की कामेच्‍छा उसके लिए जबरदस्‍त मुसीबत बन गई। हालत यह थी कि उसे अस्‍पताल भेजना पड़ा, जब लड़की अस्‍प्‍ताल पहुंची तो डॉक्‍टरों को भी उसके इलाज के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। मामला दरअसल, एक 27 साल की लड़की ने कामांध होकर उसने के अपने निजी अंग में (योनि) में मॉइश्‍चाराइजर की बोतल ही डाल ली। थोड़ी देर की इस ‘नादानी’ ने लड़की को अस्‍पताल भेज दिया। वहां प्राइवेट पार्ट से बोतल निकालने के लिए डॉक्‍टरों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। इससे न सिर्फ परिवारवालों को शर्मिंदा होना पड़ा, बल्‍कि लड़की की भी जान पर भी बन आई।

आंत में फंसी मॉइस्चराइजर की बोतल : इस घटना के बाद युवती पेट में दर्द और दो दिनों से शौच न होने की समस्या हुई। जिसके बाद युवती की गंभीर हालत और आंत फटने की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत रात में सर्जरी के लिए ले जाया गया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना सर्जरी किए सिग्मॉइडोस्कोपी की मदद से युवती की आंत में फंसी मॉइस्चराइजर की बोतल निकाली। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसने यौन सुख की चाह में दो दिन पहले एक मॉइस्चराइजर की बोतल अपनी प्राइवेट पार्ट में डाली थी।

बोतल निकालने में डॉक्‍टरों को आए पसीने : बता दें कि युवती पहले अपने नजदीकी अस्पताल गई थी, जहां डॉक्टरों ने बोतल निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उसका पेट का एक्स-रे किया गया, जिसमें बोतल प्राइवेट पार्ट के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। युवती की गंभीर हालत और आंत फटने की आशंका को देखते हुए उसे तुरंत रात में सर्जरी के लिए ले जाया गया। पूरी बोतल को सुरक्षित निकाल लिया गया और मरीज की हालत में सुधार होने पर उसे अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल