• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia attacked Ukraine's second largest city with drones
Last Modified: कीव , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (00:47 IST)

Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर फिर की ड्रोन हमलों की बौछार, दूसरे सबसे बड़े शहर को बनाया निशाना

Russia attacked Ukraine's second largest city with drones
Russia-Ukraine War News : यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में शुक्रवार को रूसी ड्रोन हमले में 9 लोग घायल हो गए और एक प्रसूति अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। नवजात शिशुओं वाली माताओं को एक अलग चिकित्सा केंद्र में ले जाया जा रहा है। अभी यह पता नहीं चल सका कि घायलों में अस्पताल का कोई व्यक्ति भी शामिल है या नहीं। रूस द्वारा हाल ही में यूक्रेनी शहरों पर लंबी दूरी तक मार करने वाले शाहेद ड्रोन से हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में अक्सर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल के साथ-साथ शक्तिशाली ग्लाइड बम भी शामिल होते हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन में कहीं शांति नहीं है। राजधानी कीव सहित देश के कई अन्य क्षेत्रों को हाल के सप्ताह में लगातार ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा है।
 
यह जानकारी अधिकारियों ने दी। खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर लिखा, नवजात शिशुओं वाली माताओं को एक अलग चिकित्सा केंद्र में ले जाया जा रहा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि घायलों में अस्पताल का कोई व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।
रूस द्वारा हाल ही में यूक्रेनी शहरों पर लंबी दूरी तक मार करने वाले शाहेद ड्रोन से हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में अक्सर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल के साथ-साथ शक्तिशाली ग्लाइड बम भी शामिल होते हैं। इन घटनाओं ने तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के प्रयासों को एक बार फिर अत्यंत आवश्यक बना दिया है।
 
खारकीव पर बमबारी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन में कहीं शांति नहीं है। यूक्रेनी राजधानी कीव सहित देश के कई अन्य क्षेत्रों को हाल के सप्ताह में लगातार ड्रोन हमलों का सामना करना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मिशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून महीना पिछले तीन वर्षों में नागरिकों के हताहतों होने के लिहाज से सबसे भयावह रहा, जिसमें 232 लोगों की मौत हुई और 1,343 लोग घायल हुए। इसने कहा कि रूस ने इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 10 गुना अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले किए।
इसी के साथ, रूस की सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे मोर्चे के कई हिस्सों पर भारी दबाव बना रही है, जहां फरवरी 2022 में क्रेमलिन द्वारा पड़ोसी यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश दिए जाने के बाद से दोनों पक्षों के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को रोम में हुई एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में दिए गए सहायता के वादों को तेजी से लागू करने की अपील अपने पश्चिमी सहयोगियों से की।
 
उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूसी मिसाइल को रोकने के लिए अमेरिका-निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणली की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साथ ही उसे और अधिक इंटरसेप्टर ड्रोन की जरूरत है ताकि रूस निर्मित शाहेद ड्रोनों को मार गिराया जा सके। खबरों के अनुसार, रूस ने ड्रोन उत्पादन की प्रक्रिया तेज कर दी है। जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने अन्य देशों से 10 और पैट्रियट प्रणाली तथा मिसाइल मांगी हैं।
उन्होंने कहा कि जर्मनी दो प्रणाली खरीदने को तैयार है और नॉर्वे एक प्रणाली खरीदने पर राजी हो गया है, जो यूक्रेन को दी जाएंगी। ट्रंप ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि अमेरिका अन्य नाटो देशों को पैट्रियट सहित हथियार भेज रहा है, जो इसके लिए वॉशिंगटन को भुगतान कर रहे हैं और उसे यूक्रेन को दे रहे हैं। एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह सोमवार को रूस पर एक बड़ा बयान देंगे। उन्होंने विस्तार से तो नहीं बताया, लेकिन जेलेंस्की लंबे समय से मॉस्को पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की वकालत करते रहे हैं।
 
जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत काफी रचनात्मक रही है, हालांकि प्रशासन ने और अधिक महत्वपूर्ण सैन्य सहायता प्रदान करने की अपनी तत्परता के बारे में परस्पर विरोधाभासी संकेत दिए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका में अपनी राजदूत ओक्साना मार्करोवा की जगह रक्षामंत्री रुस्तम उमरोव को नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
क्या अदाणी के लिए रोका गया था भगवान जगन्नाथ का रथ? ओडिशा के मंत्री ने राहुल के दावे को झुठलाया