• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. radhika yadav murder case update
Last Updated :गुरुग्राम , शनिवार, 12 जुलाई 2025 (13:21 IST)

राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा, नहीं थी कोई अकादमी, टेनिस कोर्ट बुक कर देती थीं ट्रेनिंग

अदालत ने आरोपी दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया

radhika yadav
Radhika Yadav Murder case : गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को कहा कि पूर्व राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपनी अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं, जिस पर उनके पिता दीपक यादव को आपत्ति थी। इस बीच अदालत ने आरोपी दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ALSO READ: गांव वालों का ताना, रील्‍स को लेकर नाराजगी या ऑनर किलिंग, आखिर क्‍या है राधिका यादव की हत्‍या का मोटिव?
 
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दोमंजिला मकान में गुरुवार को 25 वर्षीय राधिका की उनके पिता दीपक यादव (49) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं, जो दोनों के बीच विवाद का विषय बन गया था क्योंकि दीपक को अकसर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था।
 
पुलिस के अनुसार, आरोपी आर्थिक रूप से संपन्न है और विभिन्न संपत्तियों को किराए पर देने से उसकी अच्छी आमदनी होती है, इसलिए वह बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं था लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से तानों के कारण डिप्रेशन में था। ALSO READ: गुरुग्राम की राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 4 गोलियां लगीं लेकिन...
 
इस संबंध में एक जांच अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं। दीपक ने कई बार उनसे प्रशिक्षण बंद करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा रहता था।
 
पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हिरासत के दौरान, पुलिस ने सेक्टर 57 में स्थित उसके आवास से कारतूस बरामद किए। जांच के सिलसिले में दीपक को पटौदी के एक गांव भी ले जाया गया।
 
वीडियो का हत्या से संबंध नहीं : कई मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि दीपक राधिका की सोशल मीडिया पर मौजूदगी और एक ‘इन्फ्लुएंसर’ बनने की इच्छा से नाराज था। कई लोगों ने दावा किया था कि एक कलाकार के साथ राधिका का संगीत वीडियो उनकी हत्या का कारण बना। सेक्टर 56 थाने के निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा, 'वीडियो 2023 में अपलोड किया गया था, इसका हत्या से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने बार-बार कहा है कि वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी ट्रेनिंग से कमाई करे।'
 
परिवार के एक करीबी रिश्तेदार के अनुसार, दीपक ने बचपन से ही राधिका के टेनिस करियर में साथ दिया था। उन्होंने बताया कि दीपक ने अपनी बेटी से कई बार प्रशिक्षण बंद करने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को चार गोलियां लगीं, जिनमें तीन पीठ में और एक कंधे में लगी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को वजीराबाद स्थित उनके गांव में किया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत के बयान से उठा सवाल, क्या राजनीति में राजनेताओं के रिटायरमेंट की हो सीमा?