WhatsApp दो घंटे तक क्यों रहा डाउन? IT मंत्रालय ने Meta से मांगा जवाब
WhatsApp यूजर्स मंगलवार को करीब 2 घंटे तक ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाए। 25 अक्टूबर को देशभर में व्हाट्सऐप की सर्विस करीब 2 घंटे तक बंद रही। इस मामले को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने मेटा के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप से जवाब मांगा है।
सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सऐप की सर्विस मंगलवार दोपहर करीब 2 घंटे तक बाधित रहीं। सेवाओं के अचानक ठप हो जाने के कारण भारत से लेकर ब्रिटेन तक बड़ी संख्या में यूजर्स लगभग 2 घंटे तक एक दूसरे को कोई संदेश (टेक्स्ट) और वीडियो नहीं भेज सके।
सूत्रों ने बताया कि आईटी मंत्रालय ने कंपनी से व्हॉट्सऐप के बंद होने के कारणों को बताने को कहा है। व्हॉट्सऐप ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा था कि तकनीकी खामी के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं।
सेवाओं में बाधाओं की घटनाओं पर निगरानी रखने वाले डाउनडेटेक्टर के अनुसार, व्हॉट्सऐप कई क्षेत्रों में कई यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत प्रमुख शहरों में व्हॉट्सऐप उपयोगकर्ता सेवाओं में व्यवधान से प्रभावित थे। डाउनडेटेक्टर ने बताया कि करीब 29,000 यूजर्स ने व्यवधान की शिकायत की है। भाषा Edited by Sudhir Sharma