1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 830 new cases of corona virus infection were reported in India
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (13:43 IST)

Corona India Update : कोरोना से राहत भरी खबर, 197 दिन में सबसे कम नए केस, उपचाराधीन मरीज भी हुए कम

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 830 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,45,768 हो गई। पिछले 197 दिन में भारत में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,607 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,981 हो गई। वहीं देश में कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,549 से घटकर 21,607 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 942 की कमी दर्ज की गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत है।

देश में अभी तक कुल 4,40,95,180 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला हिंदुत्‍व कार्ड, मोदी सरकार से की यह अपील...