गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal made this appeal to the central government before the Gujarat elections
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (16:44 IST)

नोट पर हो लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो, केजरीवाल की PM मोदी से अपील

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व का दांव खेला है। केजरीवाल ने मोदी सरकार से भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की अपील की है। उन्‍होंने कहा, ये बहुत अहम कदम है, जो सरकार को उठाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

खबरों के अनुसार, गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल ने हिंदुत्व का दांव खेला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश के चित्रों को शामिल करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं। नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में लक्ष्मी और गणेश के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसके लिए जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। उन्‍होंने कहा, अगर हमारे करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा। उन्‍होंने कहा, इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है।

उन्‍होंने कहा, हम ये नहीं कह रहें हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छपते हैं, उनके ऊपर ये शुरुआत की जा सकती है और धीरे धीरे करके सर्कुलेशन में ये नए नोट आ जाएंगे।(इनपुट भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Khajrana Ganesh : पट्टे पर फूल-प्रसाद की 69.50 वर्गफुट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली