• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 16 july 2025 live update
Last Updated : बुधवार, 16 जुलाई 2025 (15:33 IST)

LIVE : मोदी कैबिनेट में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना

modi
Latest News Today Live Updates in Hindi : मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 3 बड़े फैसलों को मंजूरी दी। कैबिनेट बैठक में शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। एनटीपीसी को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए 20,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। एनएलसीआईएल को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपए मंजूर किए। पल पल की जानकारी...


02:51 PM, 16th Jul
-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन के बाद भारत ने अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया।
-मंत्रिमंडल ने बुधवार को छह साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी। इसमें 24,000 करोड़ रुपए के वार्षिक व्यय के साथ 100 जिलों को शामिल किया जाएगा। इस कृषि प्रोत्साहन योजना से करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलने की संभावना है।
-मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए 20,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।
-सरकार ने एनएलसीआईएल को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपए मंजूर किए।
 

11:22 AM, 16th Jul
ओडिशा में छात्रा की आत्महत्या के मामले में राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस और बीजद कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की।

08:48 AM, 16th Jul
दिल्ली के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिया।

द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर मिला, जबकि वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे ऐसी ही धमकी मिली। सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है।

08:46 AM, 16th Jul
-सावन माह की शिवरात्रि और कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए मेरठ जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। 
-मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक गिरफ्तार। सड़क हादसे में गई थी 114 वर्षीय फौजा सिंह की जान। 

08:45 AM, 16th Jul
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने घोषणा की कि ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए लॉस एंजिलिस में तैनात किए गए नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों को वापस बुलाया जा रहा है।
 
लॉस एंजिलिस में जून की शुरुआत से ही ‘नेशनल गार्ड’ के लगभग 4,000 जवान और 700 ‘मरीन’ तैनात हैं। जिनमें से जवानों की संख्या आधी करने का निर्णय लिया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जवानों को वापस क्यों बुलाया जा रहा है और शेष जवानों को कब तक तैनात रखा जाएगा।