मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway recruitment board examination
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (10:32 IST)

RRB Exam Details 2018 : जारी हुई 26 अक्टूबर तक की परीक्षा की डिटेल्स

RRB Exam Details 2018 : जारी हुई 26 अक्टूबर तक की परीक्षा की डिटेल्स - Railway recruitment board examination
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा डिटेल्स जारी कर दी। रेलवे ने फिलहाल अभी सिर्फ 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होनी है वे परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी चेक कर सकते हैं। रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 29 अक्टूबर से होनी है, उनकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी।


उल्लेखनीय है कि रेलवे ने फरवरी के महीने में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। ग्रुप डी की परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है। परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में आयोजित की जा रही है।

RRB Group D Exam Date, Centre And Shift Details ऐसे चेक करें
1- नीचे दिए गए आरआरबी के लिंक में से अपने जोन का आरआरबी चुनें और उस पर क्लिक करें।
2- इसके बाद वेबसाइट खुलते ही वहां होमपेज पर दिए गए गए 'परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी' या 'Login Link for Exam City and Date intimation' पर क्लिक करना होगा। 
3- मांगी गई सूचना (जैसे- यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। सब्मिट बटन क्लिक करते ही परीक्षा संबंधित जानकारी आपके सामने होगी।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने कहा, सहयोगी चाहेंगे तो बनूंगा पीएम, माया के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ेगा