बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Examination marks, examination results, fines
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (16:24 IST)

परीक्षा में एक नंबर देना भूले, लगा पांच लाख रुपए जुर्माना

परीक्षा में एक नंबर देना भूले, लगा पांच लाख रुपए जुर्माना - Examination marks, examination results, fines
पटना। पटना उच्‍च न्‍यायालय ने बुधवार को बिहार स्कूल परीक्षा परिषद (बीएसईबी) पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। न्‍यायालया ने जुर्माना 2017 में 10वीं की परीक्षा में शामिल हुई एक छात्रा के मामले में लगाया है।


दरअसल, छात्रा की हिन्‍दी की कॉपी जांचने में 2 नंबर के एक उत्तर के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े गए, लेकिन दोबारा कॉपी जांची गई तो वही छात्रा राज्य की सेकंड टॉपर निकली।

खबरों के मुताबिक, जुलाई 2017 में रिजल्ट जारी हुआ था। रिजल्ट के रिवीजन के बाद बेगूसराय की रहने वाली छात्रा भव्या कुमारी को उस उत्तर के बदले एक अंक दिया गया। भव्या के अब 500 में 465 नंबर हो गए हैं, जो साल 2017 में टॉप करने वाले छात्र के बराबर ही हैं।

भव्या ने आरटीआई के तहत हिन्‍दी, सोशल साइंस और संस्कृत की कॉपी मांगी थी। भव्या के वकील के अनुसार, मार्च 2018 में तीनों कॉपियों के डुप्लीकेट उपलब्ध कराए गए थे, जिसके बाद भव्‍या ने हाईकोर्ट का रुख किया। बाद में कोर्ट को बताया गया कि हिन्‍दी की कॉपी में तीन उत्तर और संस्कृत और सोशल साइंस की कॉपी में एक-एक उत्तर का मूल्यांकन ही नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें
ग्राहकी बढ़ने से सोना सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, चांदी स्थिर