खत्म हुआ इंतजार, 17 हजार शिक्षकों के पदों पर निकली वेकेंसियां, वेतन मिलेगा 36 हजार, ऐसे करें आवेदन
नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने हाईस्कूल टीचर के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 36 हजार 200 रुपए है, साथ ही महंगाई भत्ता भी मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तहत होगा।
इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी हैं ये योग्यताएं- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना आवश्यक है। इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन की वेबसाइट देख सकते हैं।