मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IBPS, Bank Online Application Job Government Job
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (09:45 IST)

IBPS ने निकाली 7275 क्लर्क के पदों के लिए भर्तियां, कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

IBPS ने निकाली 7275 क्लर्क के पदों के लिए भर्तियां, कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया - IBPS, Bank Online Application Job Government Job
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) ने 7275 बैंक क्लर्क पदों के लिए वैकेंसियां निकाली हैं।
इस बार जारी किए गए पद साल 2016 में जारी किए गए पदों से 60 प्रतिशत कम हैं। उस दौरान 19243 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था।


इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों को कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना जरूरी है। आवेदकों की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
 
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक है। इस दौरान अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन में बाद में बदलाव भी कर सकते हैं। क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में चार दिन 8, 9, 15 और 16 तारीख को होगी। अभ्यर्थी नवंबर में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
 
मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2019 को होगी। अप्रैल 2019 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 18 राष्ट्रीय बैंक शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन पदों की पूर्ण जानकारी आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बुराड़ी कांड में बड़ा खुलासा, आत्महत्या नहीं थीं 11 मौतें...