सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Foreign exchange reserves, dollars, Reserve Bank
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (20:04 IST)

1 साल में पहली बार 400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार

1 साल में पहली बार 400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार - Foreign exchange reserves, dollars, Reserve Bank
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 81.95 करोड़ डॉलर कम होकर 399.282 अरब डॉलर पर आ गया। यह पिछले 1 साल में पहला मौका है, जब विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर से नीचे आया है।
 
 
रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट आई है। इससे संकेत मिलता है कि रुपए को संभालने के लिए रिजर्व बैंक डॉलर बेच रहा है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.191 अरब डॉलर गिरा था।
 
आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 88.74 करोड़ डॉलर गिरकर 375.099 अरब डॉलर पर आ गईं। कई सालों तक स्थिर रहने के बाद स्वर्ण भंडार 7.19 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.234 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से निकासी का विशेष अधिकार 15 लाख डॉलर कम होकर 1.476 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश का भंडार भी 25 लाख डॉलर घटकर 2.474 अरब डॉलर पर आ गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या शिवराजसिंह चौहान से नाराज हैं नरेन्द्र मोदी...