गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Love affair controversy, murder of bank employee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (09:20 IST)

प्रेम संबंधों को लेकर बैंक कर्मचारी की हत्या, शव के टुकड़े मिले

प्रेम संबंधों को लेकर बैंक कर्मचारी की हत्या, शव के टुकड़े मिले - Love affair controversy, murder of bank employee
बरहामपुर। ओडिशा के गंजाम जिले में बुधवार को निजी बैंक के एक कर्मचारी के शव  के टुकड़े मिले। शव के टुकड़े जमीन में गड़े हुए मिले। 23 दिन पहले एक महिला के साथ कथित रूप से अवैध संबंधों को लेकर उसकी हत्या कर दी गई थी।


पुलिस ने बताया कि जिले के बदादुमूला इलाके में बिष्णु प्रसाद गौड़ा (45) का सिर, धड़, पैर और हाथ अलग-अलग पोलीथीन की थैलियों में जमीन में गड़े मिले। गौड़ा 19 अगस्त से लापता था। बैद्यनाथपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जेके पटनायक ने कहा कि यह संदेह है कि फरार चल रहे डॉक्टर  के निजी क्लीनिक में उसकी हत्या की गई हो और शव के टुकड़े किए गए हों।

उन्होंने बताया कि हत्या की वजह प्रेम संबंध हो सकता है। पीड़ित शादीशुदा था और उसके यहां के न्यू बस स्टैंड इलाके में स्थित डॉक्टर के क्लीनिक में काम करने वाली नर्स के साथ कथित रूप से संबंध थे। हत्या को लेकर अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में स्कूली लड़की ने किया राष्ट्रगान का विरोध