सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sexual abuse, minor offense, misbehavior

सौतेले बाप, भाई की हैवानियत, एक साल तक हवस का शिकार बनी नाबालिग

सौतेले बाप, भाई की हैवानियत, एक साल तक हवस का शिकार बनी नाबालिग - Sexual abuse, minor offense, misbehavior
नीमच में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें सौतेले पिता और भाई ने ही नाबालिग पीड़िता का एक साल तक यौन शोषण किया। इतना ही इस दौरान पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दे दिया। 
 
हैवानियत की दास्तां बयान करने वाला यह मामला जिले के सिंगोली थाने के नेहराल गांव का है, जहां पर 17  वर्षीय नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता ने नीयत बिगड़ने पर दुष्कर्म किया। अपने पिता को देख पीड़िता के भाई ने भी उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के साथ हैवानियत का यह सिलसिला एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे सालभर तक चलता रहा। इस बीच, पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक लड़के को भी जन्म दिया, जो अभी दो माह का है।
पीड़िता के साथ हैवानियत की घटना का खुलासा तब हुआ जब उसकी मां अपने पति से विवाद के बाद लंबे समय बाद घर पहुंची और बच्चे को देखकर चौंक गई। पूछने पर पीड़िता ने अपनी मां को अपने साथ हुई पूरी कहानी बयान कर दी। इस पर पर दोनों ने थाने जाकर शिकायत की और पुलिस ने आरोपी पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया।
 
 
पुलिस अब इस मामले में तफ्तीश में जुट गई है और जांच को लेकर लेकर बच्चे का डीएनए टेस्ट भी करवाने जा रही है। थाना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि पीड़िता अपनी मां के साथ थाने आई थी और उसकी रिपोर्ट पर हमने उसके सौतेले पिता लालूराम और भाई रामलाल को 323, 506 लैंगिग अपराधों में बाल संरक्षण अधिनियम 2012 धारा 5 आई, 5 एन, 6, 5(2) व 376 (2) (एन) में प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।