सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sexual Abuse, UK MP suspended
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2017 (23:59 IST)

यौन दुर्व्यवहार के आरोप में ब्रिटेन के सांसद निलंबित

यौन दुर्व्यवहार के आरोप में ब्रिटेन के सांसद निलंबित - Sexual Abuse, UK MP suspended
लंदन। सत्तारुढ़ कंजरवेटिव पार्टी के एक सांसद को यौन दुर्व्यवहार के गंभीर आरोपों में पार्टी ने  निलंबित कर दिया है। डोवर के सांसद चार्ली एलफीकल ने कोई गलत काम करने से इंकार किया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने उन्हें सूचित करने से पहले उनके निलंबन के बारे में शुक्रवार को रात मीडिया को बता दिया।
 
46 वर्षीय विवाहित सांसद ने टि्वटर पर एक बयान में कहा, पार्टी ने मेरे निलंबन के बारे में मुझे  बताने से पहले मीडिया को बता दिया। मुझे नहीं पता कि कथित दावे क्या हैं और मैंने कोई गलत  काम नहीं किया है। 
 
अनुचित व्यवहार करने से जुड़े नामों में एलफीकल का नाम नवीनतम है। इसमें विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद क्लाइव लेविस का नाम भी शामिल है। (भाषा)