मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio, Reliance, Communications, Wireless Assets, Anil Amban
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (19:11 IST)

जियो खरीदेगा रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के वायरलेस एसेट्स

जियो खरीदेगा रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के वायरलेस एसेट्स - Jio, Reliance, Communications, Wireless Assets, Anil Amban
मुंबई। रिलायंस कम्‍युनिकेशंस अपने वायरलेस एसेट्स को रिलायंस जियो को बेचने जा रही है। कंपनी जो एसेट्स बेचेगी, उनमें 800/900/1800/2100 MHz bands में 4G Spectrum का 122.4 MHz, 43000 से अधिक टॉवर्स, लगभग 1,78,000 आरकेएम फाइबर, 248 मीडिया कन्‍वर्जेंस नोड्स आदि शामिल हैं।


इससे पहले रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की ओर से कंपनी के कर्ज को 25,000 करोड़ रुपए से घटाकर 6,000 करोड़ रुपए करने की घोषणा के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के शेयरों में तेजी का रुख रहा। इस सप्‍ताह मंगलवार को तो आरकॉम के शेयरों में 30 फीसदी की तेजी देखी गई।

मंगलवार को अनिल अंबानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कंपनी की ओर से आरकॉम के कर्ज का पुनर्गठन करने की पूरी योजना है। अंबानी ने बताया कि लेखा पुस्तिका के अनुसार, अक्टूबर 2017 में आरकॉम पर 45,000 करोड़ रुपए का कर्ज था।

रिलायंस समूह के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी जनवरी-मार्च 2018 में सभी प्रकार के लेन-देन बंद कर देगी। उन्होंने बताया कि लेनदार व बैंकर्स के बीच कुल शून्य हानि के साथ पुनर्मुद्रीकरण के जरिए कर्ज को नए रूप में बदला जाएगा।

एक सवाल के जवाब में अंबानी ने कहा कि आरकॉम के लिए कर्ज की अदायगी महज व्यावसायिक कार्य नहीं है, बल्कि नैतिक रूप से जरूरी है।
ये भी पढ़ें
सौतेले बाप, भाई की हैवानियत, एक साल तक हवस का शिकार बनी नाबालिग