बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Industries, Mukesh Ambani, Dhirubhai Ambani
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (23:39 IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सारी उपलब्धियां धीरूभाई को समर्पित : मुकेश अंबानी

Reliance Industries
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह के 40 साल हो जाने के मौके पर संस्थापक धीरूभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी। लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ी जगह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सितारों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का विश्वभर में 1200 जगहों पर लाइव प्रसारण किया गया। मुकेश अंबानी ने कहा कि धीरुभाई ने ही 1000 रुपए से शुरू कंपनी को 6 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बनाया है। उन्होंने कहा कि हम रिलायंस द्वारा अर्जित सारी उपलब्धियां धीरूभाई को समर्पित करते हैं।
 
 
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ धीरूभाई को श्रद्धांजलि दी। रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में धीरूभाई की जयंती भी मनाई गई जो 28 दिसंबर को आने वाली है। मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि कंपनी धीरूभाई के आदर्शों, सपनों और सिद्धांतों पर चलती रहेगी। 

उन्होंने कहा कि हम रिलायंस द्वारा अर्जित सारी उपलब्धियां धीरूभाई को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता कालजयी इतिहासपुरुष हैं और वे हर पीढ़ियों के भारतीयों के लिए आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं। हम उनके सपनों के प्रति समर्पित रहेंगे।
 
 
उन्होंने कहा कि यह धीरूभाई के कारण ही संभव हुआ कि रिलायंस एक कर्मचारी से बढ़कर ढाई लाख से अधिक कर्मचारियों की, एक हजार रुपए से छ: लाख करोड़ रुपए से अधिक की तथा एकमात्र शहर से 28 हजार शहरों और 4 लाख से अधिक गांवों की कंपनी बन सकी है।
(भाषा)