गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio, Mukesh Ambani, Reliance
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (23:09 IST)

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ के पार

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 13 करोड़ के पार - Reliance Jio, Mukesh Ambani, Reliance
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की कुल संख्या 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 13.86 करोड़ हो गई। कंपनी को आलोच्य​ तिमाही में लगभग डेढ़ करोड़ नए ग्राहक मिले।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि​ सितंबर 2017 को समाप्त तीन महीने में उसे 270.5 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। जून तिमाही में यह घाटा 21.3 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी की एकल परिचालन आय लगभग 6,147 करोड़ रुपए रही।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में शुद्ध आधार पर उसे 1.53 करोड़ नए ग्राहक मिले और उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 13.86 करोड़ हो गई। उल्लेखनीय है कि कंपनी के तिमाही परिणाम ऐसे समय में आए हैं जबकि दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय दिक्कतों को लेकर खासी चर्चा है और यह विलय व अधिग्रहण सौदों के साथ एकीकरण की राह पर है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के परिणामों पर ​टिप्पणी करते हुए कहा है कि कंपनी जियो अगली पीढ़ी के कारोबार के लिए डेटा की नींव तैयार कर रही है। कंपनी का कहना है कि इन परिणामों के तहत रिलायंस जियो दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला डिजिटल सर्विसेस प्लेटफार्म बन गई है। आलोच्य तिमाही में उसके 4जी नेटवर्क पर 378 करोड़ जीबी डेटा का इस्तेमाल हुआ जो कि रिकॉर्ड है।
 
वहीं समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस रिटेल ने 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में 444 करोड़ रुपए का कर पूर्व मुनाफा कमाया जो कि तुलनात्मक रूप से 68.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज