गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actress Kangana Ranaut, actor Aditya Pancholi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (23:53 IST)

कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज

कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज - Actress Kangana Ranaut, actor Aditya Pancholi
मुंबई। अभिनेता आदित्य पंचोली और उनकी अभिनेत्री पत्नी जरीना वहाब ने शुक्रवार को यहां की एक अदालत में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
 
पंचोली ने कहा कि उन्होंने अंधेरी में मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया, हां, हमने मानहानि का मामला दर्ज कराया...हमने दीवानी मानहानि के मामले का विकल्प खुला रखा है। कंगना ने आरोप लगाया था कि अतीत में पंचोली के साथ उनका रिश्ता था जिस दौरान इस अभिनेता ने उनको प्रताड़ित किया था।
 
पंचोली का दावा है कि कंगना ने उन्हें वर्षों से बदनाम किया है और टेलीविजन पर उनके बारे में अपमानजनक ढंग से बात की। अभिनेता ने कहा, कंगना और उनकी बहन रंगोली ने मेरी पत्नी, बेटे और बेटी को इस मामले में खींचा, जो अच्छा नहीं था। मैं खुद के लिए और अपने परिवार के लिए चिंतित हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजेश तलवार ने मरीजों को देखा, नूपुर ने क्रेच में बिताया समय