गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nitish kumar announces 125 units of free electricity in bihar
Last Updated :पटना , गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (09:34 IST)

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

nitish kumar
Free Electricity in Bihar : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। राज्य में उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इस फैसले से राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
 
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।
 
उन्होंने कहा कि हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। 
 
नीतीश ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
edited by : Nrapendra Gutpa 
 
ये भी पढ़ें
पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, अस्पताल में घुसकर मरीज को गोली मारी