रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jiyo 4G
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (12:38 IST)

जियो 4जी की गति लगातार 8वें महीने अव्वल

जियो 4जी की गति लगातार 8वें महीने अव्वल - jiyo 4G
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी जियो रिलायंस 4जी सेवा मुहैया कराने में गति परीक्षण में अन्य कंपनियों के मुकाबले लगातार 8वें महीने अव्वल रही है।
 
दूरसंचार नियामक संस्था भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों में जियो ने अगस्त 17 में 18.433 एमबीपीएस की गति से 4जी सेवा मुहैया कराई है। 
माह के दौरान केवल जियो ने अपने पहले के प्रदर्शन में सुधार किया है। वोडाफोन 8.999 एमबीपीएस के साथ दूसरे और आइडिया 8.746 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही। एयरटेल 8.550 एमबीपीएस के साथ चौथे स्थान पर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सैनिकों के सम्मान में तालियों से गूंज उठा जम्मू एयरपोर्ट