सैनिकों के सम्मान में तालियों से गूंज उठा जम्मू एयरपोर्ट
जम्मू। सीमा पर और आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के प्रति सम्मान फिर से देखने को मिला जब मिला जब रविवार को जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में वहां मौजूद लोगों ने तालियों से उनका अभिवादन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एयरपोर्ट पर मौजूद लोग जवानों के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। हमारे देश के सैनिक हर मोर्चे पर देश की सेवा के लिए सदा विपरीत हालात में कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं। वे हैं तो हम सुख की नींद सो रहे हैं। ऐसे में सही मायने में उनका सम्मान करना और उनकी हौसला अफजाई करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बन जाता है।
इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 18 अप्रैल को कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया था। वीडियो में सेना के जवान जैसे ही एयरपोर्ट पर कदम रखते हैं, वहां खड़े लोग तालियों से उनका स्वागत करने लगते हैं। जवानों ने भी खुशी से वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद किया। इस वीडियो को मेजर गौरव आर्य ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया था।
जांबाजों के लिए देशवासियों का यह आदर भाव प्रधानमंत्री की एक अपील से उभरा है। पिछले पिछले साल भोपाल में शौर्य स्मारक का उदघाटन करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को सम्मान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि विदेशों में जब भी लोग सेना के जवान रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट में देखते हैं तो उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाते हैं।