शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Acharya Balkrishna, Mukesh Ambani, Richest Indian
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (22:54 IST)

पतंजलि के बालकृष्ण शीर्ष दस भारतीय अमीरों में शामिल, अंबानी शीर्ष पर कायम

पतंजलि के बालकृष्ण शीर्ष दस भारतीय अमीरों में शामिल, अंबानी शीर्ष पर कायम - Acharya Balkrishna, Mukesh Ambani, Richest Indian
मुंबई। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और डी-मार्ट के राधाकिशन दमनी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।
 
पिछले छह साल से अमीरों की सूची तैयार कर रही शोध इकाई हुरुन ने बयान में कहा, एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बालकृष्ण अब देश के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हो गए हैं। 
 
रिटेल सेक्टर के नए  सितारे दमनी सबसे लंबी छलांग लगाने वाले अमीर रहे। उनकी संपत्ति में 320 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शानदार सूचीबद्धता से अमीरों की सूची में आठ नए लोगों को जगह मिली। 
 
बालकृष्ण पिछले साल 25वें स्थान पर थे जबकि इस बार वे आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए  हो गई  है। पिछले वित्त वर्ष में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वह कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है।
 
मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने रहे। वैश्विक स्तर पर वह पहली बार शीर्ष 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। शेयर बाजार में आए उछाल से रिलायंस के शेयर बढ़ गए। इससे अंबानी की संपत्ति 58 प्रतिशत बढ़कर 2570 अरब रुपए पर पहुंच गई  है। उनकी यह संपत्ति यमन देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 50 प्रतिशत अधिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दार्जिलिंग में इंटरनेट सेवा पर रोक बढ़ी