रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Darjeeling, Internet Service
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (23:11 IST)

दार्जिलिंग में इंटरनेट सेवा पर रोक बढ़ी

Darjeeling
दार्जिलिंग। प्रशासन ने दार्जिलिंग पहाड़ियों पर इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक सोमवार को चार अक्टूबर तक बढ़ा दी। यह रोक 18 जून को लगी थी। जिला मजिस्ट्रेट जे दास गुप्ता ने यह जानकारी दी।
 
पृथक गोरखालैंड के लिए आंदोलन कर रहा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा इंटरनेट सेवाओं की बहाली की बार बार मांग कर चुका है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ियों पर किसी हिंसा या किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। अनिश्चितकालीन बंद का आज 103वां दिन है।
 
अधिकारी ने कहा, हम कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। दास गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की करीब 80 प्रतिशत से अधिक दुकानें खुली रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आबे ने आकस्मिक चुनाव कराने की घोषणा की