• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Darjeeling
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:13 IST)

दार्जीलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का 103वां दिन

दार्जीलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का 103वां दिन - Darjeeling
दार्जीलिंग। कुछ दिनों की शांति के बाद रविवार को दार्जीलिंग पर्वतीय इलाके में हिंसा की ताजा घटना हुई। अलग गोरखालैंड प्रांत की मांग को लेकर दार्जीलिंग में जीजेएम के बंद का रविवार को 103वां दिन था।
 
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) कार्यकर्ताओं ने बंद का उल्लंघन करने पर एक वाहन को आग लगा दी और उसके चालक की बुरी तरह से पिटाई की।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चालक लेबोंग से दार्जीलिंग नगर आ रहा था। नकाबपोश जीजेएम कार्यकर्ताओं ने उसे रोका। उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई और उसकी कार को आग लगी दी। पुलिस ने पर्वतीय इलाके में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं और किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने लीबिया में हवाई हमले किए, 17 आतंकवादी मरे