गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Internet Cable
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 6 अगस्त 2017 (23:07 IST)

पाकिस्तान में घंटों बंद रहा इंटरनेट

पाकिस्तान में घंटों बंद रहा इंटरनेट - Pakistan Internet Cable
इस्लामाबाद। भारत--पश्चिम एशिया- पश्चिमी यूरोप सबमरीन केबल में गड़बड़ी आने से समूचे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं करीब 38 घंटे तक बाधित होने से विमान सेवाओं और अन्य सेवाओं पर असर पड़ा।
 
पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड (पीटीसीएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि समुद्र के भीतर इंटरनेट केबल में गड़बड़ी की वजह से बाधा आने के बाद देशभर में इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं।
 
हवाई अड्डा अधिकारियों ने कहा कि गड़बड़ी होने की वजह से हवाई अड्डा अधिकारी उड़ान कार्यक्रमों और टिकट बुकिंग पुष्टि नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम से कम आठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गई।
 
पीटीसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत-पश्चिम एशिया ..पश्चिमी यूरोप (आई-एमई-डब्ल्यूई) सबमरीन केबल में गड़बड़ी के कारण 38 घंटे तक बाधा के बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेटा नुकसान के लिए महिला पहुंची कोर्ट, एयरटेल ने चुकाए इतने रुपए