बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio, Reliance, Reliance Jio Offe
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (21:27 IST)

JIO का धमाकेदार हैप्पी न्यू ईयर ऑफर

Reliance Jio
मुंबई। रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत दो नए प्लान पेश किए। इनमें  एक 199 रुपए का है, जबकि दूसरा 299 रुपए का। 
 
मोबाइल यूजर्स के बीच सालभर धूम मचाने वाली रिलायंस जियो नए ऑफर के तहत 199 रुपए में 28 दिन के  लिए 1.2 जीबी डाटा उपलब्ध कराएगी, जबकि 299 रुपए के हैप्पी न्यू ईयर प्लान में 28 दिन तक 2जीवी  डाटा प्रतिदिन मिलेगा। 
 
दोनों ही प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त वॉइस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के  लिए सभी प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन मिलेगा। 

* नए प्लान हरे रंग में हाईलाइट किए गए हैं। 

40 साल पूरे होने पर जश्न : रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरे होने पर कंपनी शनिवार को बड़े पैमाने पर जश्न का आयोजन कर रही है। कंपनी ने बताया कि नवी मुंबई के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में होने वाले समारोह में कंपनी तथा उसकी इकाइयों के कर्मचारी और उनके परिवार के 50 हजार से ज्यादा लोग एकत्र होंगे।
 
इसके अलावा देश के एक हजार स्थानों से दो लाख से ज्यादा कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समारोह से जुड़ेंगे। इन स्थानों पर भी जश्न के विशेष प्रबंध किए गए हैं। समारोह में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सिने सितारों के भी हिस्सा लेने की संभावना है। कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की जयंती 28 दिसंबर तक कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।