सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio Google Pixel 2 offer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (14:50 IST)

जियो का धमाकेदार ऑफर,मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा

जियो का धमाकेदार ऑफर,मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा - jio Google Pixel 2 offer
जियो ने गूगल पिक्सल 2 स्मार्ट फोन के लिए धमाकेदार ऑफर दिया है। गूगल पिक्सल 2 खरीदने पर एक साल के लिए फ्री कॉलिंग और 750 जीबी डेटा मिलेगा। 
 
इस प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, एसटीडी और रोमिंग फ्री बात कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 750 जीबी डेटा फ्री दिया जा रहा है। प्लान की वैधता 360 दिन की है। फ्री जियो एप्स के साथ ही नेशनल और लोकल मैसेज भी फ्री मिलेंगे।  
 
Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL गूगल के फ्लैगशिप पर ये ऑफर उपलब्ध हैं। Pixel 2 की कीमत 61,000 रुपए और Pixel 2 XL की कीमत 73,000 रुपए है। ऑफर में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 8000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 5000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
क्या भाजपा के इस मजबूत गढ़ में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस...