शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sexual harassment, child sexual abuse
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (00:51 IST)

इंदौर में शिक्षिकाओं ने किया बच्ची का यौन उत्पीड़न

Sexual harassment
इंदौर। निजी स्कूल में दो शिक्षिकाओं द्वारा चार वर्षीय बच्ची के यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोपों को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया। शहर पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान ने बताया कि छत्रीपुरा इलाके के यूरो किड्स स्कूल में दो शि​क्षिकाओं द्वारा केजी की छात्रा से बेहद अश्लील हरकतें किए जाने की शिकायत पर लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
 
उन्होंने बताया कि बच्ची ने यह आरोप भी लगाया है ​कि जब दो शिक्षिकाएं उसका यौन उत्पीड़न करती थीं, तब एक अन्य शिक्षिका अपने मोबाइल फोन के जरिए इसका फोटो या वीडियो भी बनाती थीं।
 
चौहान ने बताया कि मामले को विस्तृत जांच के लिए छत्रीपुरा पुलिस थाने भेज दिया गया है। पीड़ित बच्ची की मदद से आरोपी शिक्षिकाओं की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस बीच, पुलिस बच्ची को लेकर निजी स्कूल पहुंची और इसके स्टाफ से पूछताछ की। इस दौरान बच्ची के गुस्साए परिजनों ने आपा खोते हुए कुछ स्कूल कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
 
 
परिजनों का कहना है कि उन्हें बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले का पता कल चला, जब उसने अपने निजी अंगों में दर्द की शिकायत करते हुए स्कूल जाने में आनाकानी की। 
ये भी पढ़ें
मोदी-राहुल की प्रतिष्ठा दांव पर, पहले चरण का मतदान आज