बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. sexual harassment of woman in Plane
Written By
Last Modified: बेंगलूरू , शनिवार, 11 नवंबर 2017 (07:28 IST)

महंगी पड़ी शिकायत, विमान में महिला का यौन उत्पीड़न

Plane
बेंगलूरू। एयर एशिया के एक विमान से यात्रा कर रही एक महिला ने चालक दल के तीन सदस्यों पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। यह मामला एयरलाइन द्वारा महिला के खिलाफ पुलिस और डीजीसीए के समक्ष एक ‘बाधा पहुंचाने वाली’ यात्री के तौर पर मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है।
 
पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि विमान में शौचालय साफ नहीं रहने की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद एक जहाज कर्मचारी ने विमान में उसके साथ शारीरिक दुर्व्यहार किया और उसके साथ गलत तरीके से बातचीत की। वह तीन नवंबर को विमान से रांची से हैदराबाद के रास्ते बेंगलूरू जा रही थी।
 
एयर एशिया इंडिया ने आरोप का खंडन किया है और कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार घटना से निपटा गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
देश पर गब्बर सिंह टैक्स नहीं थोपने देंगे : राहुल गांधी