बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nawazuddin Siddiqui, ex-girlfriend, legal notice
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 नवंबर 2017 (00:25 IST)

नवाजुद्दीन की पूर्व प्रेमिका ने नोटिस भेज दो करोड़ रुपए मांगे

Nawazuddin Siddiqui
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व प्रेमिका सुनीता राजवर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज कर दो करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। नवाज ने अपनी हाल ही में आई किताब में सुनीता को अपना ‘पहला प्यार’ बताया था। किताब को अब वापस ले लिया गया है।
 
टेलीविजन और रंगमंच कलाकार सुनीता ने बताया कि अपनी छवि खराब होने और मानसिक वेदना पहुंचाने को लेकर उन्होंने नवाजुद्दीन को चार नवंबर को कानूनी नोटिस भेजा।
 
उन्होंने बताया, नुकसान हुआ है, कुछ नहीं बदल सकता। उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन यह बहुत कुछ खंडन जैसा लगता है। उन्होंने जिस तरह से अपनी किताब में नाम लिए हैं और इसके इर्दगिर्द कहानी रची है, सही नहीं है। 
 
सुनीता ने कहा, उन्होंने कहा कि किताब वापस ले ली गई है लेकिन यह ऑनलाइन उपलब्ध है। मैंने दो किताबों का ऑर्डर दिया। पहली मुझे चार नवंबर को मिली और दूसरी सात नवंबर को मिली। किताब ऑनलाइन मिल रही है। इसका मतलब एक के बाद एक झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन ने अभी तक उनके नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
 
 
उन्होंने कहा, वह इतना अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें यह सब क्यों करना पड़ा? उन्होंने मुझे बहुत आहत किया है लेकिन फिर भी मैंने उन्हें माफ कर दिया। सुनीता के मुताबिक, अब अचानक 14-15 साल बाद आप हमारे बारे में बात कर रहे हैं और वो भी बड़ी-बड़ी कहानी बनाकर। ऐसे नहीं चलता। मेरा परिवार है। मैं इस तरह से नहीं बैठ सकती और यह सब नहीं देख सकती। इस बारे में नवाजुद्दीन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। (भाषा)