शुक्रवार, 15 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Babumoshai Bandookbaaz Movie Preview
Written By

बाबूमोशाय बंदूकबाज की कहानी

बाबूमोशाय बंदूकबाज
निर्माता : किरण श्याम श्रॉफ, अश्मित कुंदर, कुशन नंदी
निर्देशक : कुशन नंदी 
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बिदिता बेग, जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, दिव्या दत्ता 
रिलीज डेट : 25 अगस्त 2017 


 
बाबू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एक अलग ही दुनिया है। वह नंबर वन कांट्रेक्ट किलर है। पैसे लेकर लोगों का काम तमाम कर देता है। लेकिन बैंकी के इसी धंधे में आने के कारण उसकी प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है। दोनों को समान तीन लोगों की हत्या करने का कांट्रेक्ट मिलता है। दोनों आपस में मिल कर तय करते हैं कि जो ज्यादा लोगों को मारेगा वही नंबर वन किलर कहा जाएगा। दोनों इस बात से अनजान है कि एक और गेम खेला जा रहा है। बाबू सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि वह न तो टारगेट है और न ही मोहरा। 
 
ये भी पढ़ें
ए जेंटलमैन की कहानी