• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Widow woman accused her brother in law of rape
Last Updated :पीलीभीत (यूपी) , मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (22:39 IST)

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Rape of widow woman
Widow woman accused her brother in law of rape: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में एक विधवा महिला (Widow woman) ने अपने देवर पर बलात्कार और ससुराल के लोगों पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों में मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में बीसलपुर थाने में दर्ज कराई गई एक शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल पहले उसके पति की मौत के बाद उसके देवर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर ससुराल के लोगों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया।ALSO READ: महाराज ने बार-बार किया बलात्कार, गर्भपात भी कराया, पश्चिम बंगाल की एक और महिला की दर्दभरी दास्तां
 
बीसलपुर थाने के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि जब उसने आरोपियों की हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।ALSO READ: Kolkata: बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करना पड़ा महंगा, 3 आरोपी लॉ कॉलेज से निष्कासित
 
पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि उसके पति की मौत के बाद उसके देवर ने उसे भावनात्मक रूप से प्रभावित करके उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि जब वह पांच महीने की गर्भवती थी तब उसने अपनी सास को इस स्थिति के बारे में बताया। उसने अपने बयान में आरोप लगाया कि पिछली 23 जून को उसे एक घर में ले जाया गया, जहां उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा