• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. uttar pradesh government minister gulab devi narrowly escaped a road accident in hapur district
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (21:24 IST)

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Gulab Devi
उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में सड़क हादसे के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हो गईं, उनके सिर और कमर में चोट आई है। उपचार के लिए रामा मेडिकल कॉलेज में लाया गया है। यह दुर्घटना हापुड़ जिले में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे-9 पर उस समय हुई जब मंत्री का काफिला दिल्ली से मुरादाबाद लौट रहा था।

हादसे के समय का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें गाड़ियां आपस में टकराती नजर आ रही है। जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्री गुलाब देवी को हर संभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाए।
 हादसे के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंत्री के काफिले में शामिल 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ियों के काफिले की सबसे आगे चल रही एक प्राइवेट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके पीछे चल रही पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन पीछे चल रही तेज रफ्तार मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और वह पुलिस स्कॉर्ट वाहन से जाकर टकरा गई। 
हादसे के समय मंत्री गुलाब देवी गाड़ी में मौजूद थी और वे चोटिल हो गईं। आनन-फानन में पुलिस और मौजूद लोगों ने मंत्री को रामा मेडिकल कॉलेज पहुंचाऊ, जहां उनका परीक्षण किया गया, उनका एम आर आई जांच की प्रक्रिया भी चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री के सिर और कमर में चोटें आई हैं जबकि उनकी गाड़ी के उनके ड्राइवर भी घायल हुआ है। फिलहाल मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में किसी गंभीर आंतरिक चोट के संकेत नहीं मिले हैं, पर पूरी रिपोर्ट MRI के बाद ही सामने आएगी।
 
 घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नियंत्रित कर लिया। मंत्री के काफिले के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं और प्रशासन की देखरेख में हैं। भाजपा नेताओं ने मंत्री का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया है। गुलाब देवी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। Edited by : Sudhir Sharma