1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Soren expressed grief over the death of Kawadias
Last Modified: रांची , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (15:27 IST)

कावड़ियों की मौत पर मुख्‍यमंत्री सोरेन ने शोक जताया

Jharkhand news
Jharkhand news: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कावड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बचाव अभियान में लगा हुआ है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मौत की अत्यंत दुखद सूचना मिली।
 
सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
 
कैसे हुआ हादसा : उल्लेखनीय है कि देवघर में मंगलवार को एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से कम से कम 5 कावड़ियों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कावड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े 4 बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई।
 
दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गैस सिलेंडर से लदे वाहन से टक्कर होने के बाद बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घायलों को दुमका के सरैयाहाट पीएचसी सहित विभिन्न अस्पतालों एवं निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कावड़िये बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
खरगे बोले कांग्रेस ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए, बताओ आपने क्या किया..