शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Soren inquired about the health of former hockey player Lakra
Last Modified: गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (17:24 IST)

मुख्‍यमंत्री सोरेन ने पूर्व हॉकी खिलाड़ी लकड़ा का हालचाल जाना

Jharkhand news
Jharkhand news: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। मुख्‍यमंत्री सोरेन ने एक्स पर पोस्ट में कहा- अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर्स से लकड़ा को प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा- मरांग बुरु से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। 
 
मुंडा से मुलाकात : इसी तरह मुख्‍यमंत्री ने गुरुवार को ही मेडिका अस्पताल में इलाजरत वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित डॉक्टर्स को उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने ने कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
संसद में चौथे दिन भी हुआ हंगामा, SIR का जमकर किया विरोध, राज्‍यसभा में 6 सदस्यों को दी विदाई