शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 11 नवंबर 2017 (07:44 IST)

देश पर गब्बर सिंह टैक्स नहीं थोपने देंगे : राहुल गांधी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। जीएसटी परिषद के कई वस्तुओं पर जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के निर्णय का समर्थन करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को देश पर गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) नहीं थोपने देगी।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हम भाजपा को देश पर गब्बर सिंह टैक्स नहीं थोपने देंगे। वे लघु और मध्यम उद्योग की कमर नहीं तोड़ सकते, अनऔपचारिक क्षेत्र को कुचलकर लाखों नौकरियों को नष्ट नहीं कर सकते।'
 
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी कहा कि कई वस्तुओं पर जीएसटी को घटाना इस मुद्दे पर कांग्रेस के निर्णय को सही साबित करता है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस सही साबित हुई है। मैं सही साबित हुआ हूं। जीएसटी के लिए 18 फीसदी की सीमा तय करने को अब मान्यता मिल गई है।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी का गठन, बदल जाएगा कॉलेज में प्रवेश का तरीका