• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3 women died of coronavirus within 48 hours in Indore
Last Updated :इंदौर , मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (22:25 IST)

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

Coronavirus
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गईं 3 महिलाओं की रविवार और सोमवार के बीच 48 घंटों के भीतर मौत हो गई और उन्हें पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 64 वर्षीय महिला और 55 वर्षीय महिला ने 6 जुलाई (रविवार) को दम तोड़ा, जबकि 50 वर्षीय महिला की मौत 7 जुलाई (सोमवार) को हुई।ALSO READ: मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री, 28 मरीज संक्रमण की चपेट में, वैक्सीन का असर नहींं
 
उन्होंने बताया कि तीनों महिलाएं अलग-अलग बीमारियों से पहले ही जूझ रही थीं जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घट चुकी थी। इनमें रक्त कैंसर, टीबी, मधुमेह और थायरॉयड जैसी बीमारियां शामिल हैं। सीएमएचओ ने कहा कि कोविड-19 को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है और इस महामारी के इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के केवल सात मरीज उपचाराधीन हैं। मंगलवार को हमें इस महामारी का एक भी मरीज नहीं मिला।ALSO READ: Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 24 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2449 हुई
 
हासानी ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर अब तक जिले के कुल 187 निवासी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में इस साल कोविड-19 के किसी मरीज की पहली मौत 21 अप्रैल को हुई थी, जब 74 वर्षीय महिला ने एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। यह महिला किडनी के एक गंभीर रोग की पुरानी मरीज थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच