ओलंपिक स्वर्ण विजेता से डॉक्टर ने किया था रेप
न्यूयॉर्क। तीन बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता गैबी डगलस ने खुलासा किया है कि अमेरिका की जिमनास्टिक टीम के डॉक्टर लैरी नासार ने उनके साथ बलात्कार किया था। महिला एथलीटों के डॉक्टरों पर लगाए जा रहे आरोपों की फेहरिस्त में यह नया मामला है।
गत सप्ताह डगलस ने महिलाओं को ही शारीरिक उत्पीड़न के लिए जिम्मेवार ठहराया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए अपने टीम डॉक्टर नासार पर ही शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है। डॉक्टर नासार बच्चों के उत्पीड़न के आरोपों में जेल में हैं और उनके खिलाफ सज़ा का फैसला जल्द आने वाला है।
डगलस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं सार्वजनिक तौर पर अपने अनुभव साझा नहीं करती हूं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से हम उस तरह की स्थिति में रह रहे थे जो बहुत दर्दनाक थी। ओलंपिक स्वर्ण विजेता डगलस के प्रवक्ता जैफ रेमंड ने भी पुष्टि की है कि जिमनास्ट का नासार ने शारीरिक उत्पीड़न किया था।
डगलस 2012 लंदन ओलंपिक में अमेरिका की 'फीयर्स फाइव' जिमनास्टिक टीम का हिस्सा थीं जिसने स्वर्ण जीता था। वह टीम की तीसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर नासार के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया है। उनकी साथी एली रइसमैन और मैक्काएला मारूनी भी टीम डॉक्टर पर इससे पहले शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। (वार्ता)