गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 terrorists killed in encounter with security forces in Doda
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (15:49 IST)

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

रियासी में हमले वाले स्थान पर तलाशी अभियान में दिखे 3 संदिग्ध आतंकी

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी - 2 terrorists killed in encounter with security forces in Doda
2 terrorists killed in encounter: डोडा जिले के गंडोह इलाके में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ में समाचार भिजवाए जाने तक 2 विदेशी आतंकी मारे जा चुके थे और 1 अन्य के साथ गोलीबारी जारी थी। अधिकारियों ने जम्मू में बताया कि जिला डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब वहां छुपे आतंकियों ने हथियार डालने से मना कर दिया।
 
व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा : इस बीच सुरक्षाबलों ने रियासी के उस घटनास्थल पर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा है, जहां कुछ दिन पहले आतंकियों ने यात्री बस पर हमला बोल 10 श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार दिया था। यह तलाशी अभियान इसलिए छेड़ा गया है, क्योंकि वहां 3 संदिग्धों को देखने की सूचना मिली थी।

 
अधिकारियों ने बताया कि जिला डोडा में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ उस समय शुरू हो गई, जब वहां छुपे आतंकियों ने हथियार डालने से मना कर दिया। गंडोह के लुडू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच अभी भी गोलीबारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। यहां कुछ और आतंकी घिरे हुए हैं। गोलीबारी के दौरान 1 पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह इलाका घने जंगल और पहाड़ से घिरा हुआ है।

 
आतंकियों ने भागने का प्रयास किया : मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके विदेशी होने की संभावना है। दरअसल, गंडोह के बजर सिन्नू इलाके में आतंकियों का एक दल देखा गया था। सुरक्षाबलों ने तुरंत सिन्नू का रुख किया। आतंकियों ने जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख उन पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और इसके साथ ही वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।
 
याद रहे, जिला डोडा के छत्तरगला और गंडोह में ही 11 और 12 जून को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चौकियों पर 2 हमले किए थे। इन हमलों में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे जबकि डोडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच कई बार अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध देखे जाने की भी सूचना मिल रही थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी।

 
दूसरी ओर आज दोपहर को स्थानीय लोगों ने रियासी में उसी जगह पर 3 हथियारबंद संदिग्ध देखे जिस जगह पर 9 जून को आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी सेना व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, वहीं सुरक्षाबल के जवानों ने इस क्षेत्र के साथ लगते राजौरी क्षेत्र में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे अभियान पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...