गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Young man became impotent by horse injection
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (21:54 IST)

बॉडी बनाने के लिए दे दिया घोड़े का इंजेक्शन, युवक हुआ नपुंसक

horse
इंदौर। सॉलिड बॉडी की चाहत में युवा दिन-रात जिम में मेहनत करते हैं। दुबले-पतले लोगों को जिम में ट्रेनर प्रोटीन लेने की सलाह देते हैं। इंदौर में भी एक जिम ट्रेनर की सलाह पर युवक दुकानदार से बॉडी गेनर प्रोटीन और इंजेक्शन लेने गया। दुकानदार ने युवक को घोड़े के रेस वाला इंजेक्शन दे दिया।
 
युवक की चाहत थी कि वह बॉलीवुड स्टार्स की तरह दिखे। दुकानदार की तरफ से दिए गए प्रोटीन को उसने लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई, वहीं इंजेक्शन लगवाने के बाद तो हालत ज्यादा ही खराब हो गई है।
 
इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही है। साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। यही नहीं, युवक का सेक्स पॉवर भी खत्म हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जांच की। जांच के दौरान पता चला कि उसे गलत प्रोटीन दिया गया है, साथ ही इंजेक्शन भी गलत है।
 
Edited by: Ravindra Gupta