गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ambulance driver imposed injection to patient
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (11:44 IST)

बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को लगाया इंजेक्शन

बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को लगाया इंजेक्शन - ambulance driver imposed injection to patient
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया में स्थित जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष (ICU) में एक एंबुलेंस चालक ने मरीज को इंजेक्शन लगा दिया। घटना का वीडियो सार्वजनिक होने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में दोषी चिकित्साकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
 
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसमें एंबुलेंस चालक एक रोगी को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
 
सीएमएस ने बताया कि वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया तथा आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से लेकर कक्ष में कार्यरत चिकित्सक व अन्य चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की है।
 
सीएमएस ने बताया कि 23 नवंबर की रात में हुई इस घटना के बाद सभी चिकित्सा कर्मियों को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा गया है। इस मामले में दोषी चिकित्साकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला ने कोबरा को दी मात, चप्पल लेकर भाग गया खतरनाक सांप